18वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में अरविंद अकेला कल्लू बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव भोजपुरी डेस्क:  18वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 का भव्य आयोजन 23 दिसंबर को मुंबई के कांदिवली में हुआ, जहाँ युवा दिलों की धडकन कहे जाने वाले अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अवार्ड से नवाजा गया. वहीं, आम्रपाली दुबे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, प्रमोद शास्त्री सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और रंजन सिन्हा सर्वश्रेठ पी आर ओ बने. वर्ष 2005 में शुरू हुआ भोजपुरी फिल्म अवार्ड का कारवां अपने 18 वें संस्करण में और भी ख़ास रहा. इस अवार्ड शो में मुख्य अतिथि के रूप में अमितभाई चावड़ा, नेता प्रतिपक्ष गुजरात विधान सभा और विशिष्ट अतिथि के रुप में महेश राजपूत, महासचिव, एमपीसीसी गुजरात भी शामिल हुए. इसके अलावा इस रंगारंग शाम का गवाह सुषमा शिरोमणि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईएमपीपीए, अशोक पंडित, अध्यक्ष आईएफटीडीए, बीएन तिवारी, अध्यक्ष एफडब्ल्यूआईसीई राजेश सिंह पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश और सुरेंद्र पाल, अभिनेता भी बने.

अवार्ड लेकर कल्लू ने कहा कि 18वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 के ऑर्गेनाइजर, भोजपुरी दर्शक और फिल्म जगत से जुड़े तमाम लोगों को को दिल से धन्यवाद. यह सम्मान मेरे लिए सिर्फ सम्मान नहीं एक उम्मीद भी है, जिस पर मैं खड़ा उतरने की भरसक कोशिश करता हूं और दर्शकों के भरोसे पर खरा उतरता रहा हूं. दर्शकों के पसंद के साथ-साथ फिल्मों की गुणवत्ता भी मेरी प्राथमिकता रही है. वहीं, आम्रपाली दुबे ने कहा कि हर अवार्ड मुझे और अच्छा करने को प्रेरित करता है. इसलिए मैं तहे दिल से 18वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023  को शुक्रिया कहना चाहूंगी.  

- Sponsored Ads-

18वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में आगत अतिथियों द्वारा कुल 20 कटेगरी में कलाकारों और तकनीशियन को अवार्ड से नवाजा गया.

- Sponsored Ads-

Share This Article