बिहार न्यूज़ लाइव पटना डेस्क: पटना 29 मई, 2024
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के निर्देशानुसार राजद के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज कुमार झा और बिहार विधानपरिषद सदस्य मो0 कारी सोहैब पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच) पहुँचकर सारण लोकसभा चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा की गई गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल वकील खान की पुत्री का हालचाल लिया।
उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने बताया कि उक्त मौके पर सांसद प्रो0 मनोज कुमार झा ने चिकित्सकों से बातचीत कर विशेष ध्यान रखने का अनुरोध किया। साथ ही घायल के परिजन वकील खान को भरोसा देते हुए कहा कि पार्टी और नेतृत्व आपके साथ खड़ा है। मौके पर बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह, शैलेश कुमार, राजेश रजनीश, संजीव कुमार मिश्रा, रामसखा मौजूद थे।