समस्तीपुर:बिहार सरकार के आदेशानुसार जीपीडीपी हेतु ग्राम पंचायत राज खानपुर उत्तरी के प्रांगण में विशेष ग्राम सभा का किया जायेगा आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

ग्राम पंचायत राज खानपुर उत्तरी के सभी पंचायत वासियों किया जाता है कि कल दिनांक 05/01/2026 दिन सोमवार को समय 11 बजे से बिहार सरकार के आदेश के अनुसार जी पी डी पी हेतु ग्राम पंचायत राज खानपुर उत्तरी के प्रांगण में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है। जिसमें खानपुर उत्तरी पंचायत के सभी बुद्धिजीवी गण,ग्राम वासी निश्चित रूप से आकर पंचायत के विकास में भागीदार बने एवं पंचायत के सभी पदाधिकारी गण ,एवं सभी वार्ड सदस्य एवं वार्ड सदस्या को निर्देश दिया जाता है कि अपने-अपने वार्ड के सभी वार्ड वासी को सूचित करेंगे और स समय ग्राम सभा में लेकर आने का कष्ट करेंगे की पंचायत का विकास में आम आवाम की योगदान अच्छी तरह से हो सके और पंचायत के विकास में आम जनों की भूमिका हो सके |अतः आप सभी वार्ड सदस्य एवं वार्ड सदस्य को निर्देश दिया जाता है कि ग्राम पंचायत राज खानपुर उतरी के सभी ग्राम वासियों को सूचित करते हुए विशेष ग्राम सभा में लाने की अहम भूमिका निभायेंगे।

ग्राम पंचायत राज खानपुर उत्तरी के आंगनबाड़ी सेविका,आशा बहुओं एंव पंचायत के सभी स्वास्थ्य कर्मियों,आवास सहायक, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक,लेखा पाल सह आईटी सहायक, कार्यपालक सहायक,राजस्व कर्मचारी, विकास मित्र,किसान सलाहकार,स्वच्छता पर्यवेक्षक,एवं पंचायत सचिव को आदेश दिया जाता है कि दिनांक 5/01/2026 को स समय ग्राम सभा में उपस्थित होकर खानपुर उत्तरी पंचायत वासियों अपने योजनाओं से अवगत करावेगे।

- Sponsored Ads-

वही खानपुर उत्तरी पंचायत के मुखिया अरुण कुमार सिंह कुशवाहा के द्वारा खानपुर उत्तरी पंचायत के सभी बुद्वजीवियो, एंव आमजनता से अपील किया है कि विशेष ग्राम सभा में उपस्थित होकर अपनी अपनी समस्या से अवगत करावेंगे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment