समस्तीपुर: लोक सभा चुनाव 2024 का एलान होते ही आचार संहिता लागू होने पर खानपुर थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने अपने नेतृत्व में पुलिस फोर्स के साथ थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च के दौरान हटाया बैनर पोस्टर व हॉर्डिंग्स।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

खानपुर पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते देख शराब कारोबारियों,उपद्रवियों,नशेड़ियों,व अपराधी तत्वों में मची हड़कम्प।

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/लोक सभा चुनाव 2024 का एलान होते ही पूरे भारत में आचार संहिता लागू हो गया है।जिसके मद्देनजर रखते हुये आज रविवार को खानपुर थानाध्यक्ष मो0 फहीम व अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार एंव अंचलाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी के साथ 40-B N S S B कम्पनी के जवाव व थाना के सशस्त्रबल एंव चौकीदारो के साथ मोटर साइकिल व सरकारी वाहन से फ्लैग मार्च निकला गया।

- Sponsored Ads-

 

फ्लैग मार्च के दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस फोर्स व चौकीदारों के द्वारा हटाया गया बैनर पोस्टर,हॉर्डिंग्स।जिसे थाना क्षेत्र में मची हलचल देखा गया।वही बताते चले कि थानाध्यक्ष मो0 फहीम व अंचलाधिकारी मनीष कुमार ने आचार संहिता लागू होते ही कानून को सख्ती से पालन कराने को लेकर फ्लैग मार्च निकाल कर सड़को पर उतरे।तथा मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग के द्वारा लोक सभा चुनाव 2024 की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई है।जिसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रसासन व प्रखंड प्रसासन ने बैनर पोस्टर व हॉर्डिंग्स हटाने में जुट गये है।

 

वही थानाध्यक्ष मो0 फहीम व अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार एंव अंचलाधिकारी मनीष कुमार ने रविवार को फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस फोर्स व चौकीदारों के साथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत खानपुर बाजार से लेकर खानपुर मोड़,मुख्य पथ से चकवाखर चौक,इलमासनगर चौक,गुलाब चौक,रेबरा चौक,हासोपुर चौक,गुदारघाट,श्रीपुरगाहर चौक होते हुये बाघोपुर के अलावे सड़क किनारे सरकारी व निजी विल्ड़िंग परिसर में लगे विभिन्न दलों के बैनर पोस्टर व हॉर्डिंग्स को हटाने में लगे हुये थे।वही थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने बताया कि आचार संहिता लागू होने को लेकर आज से थाना क्षेत्र में बैनर पोस्टर,हॉर्डिंग्स हटाने का कार्य तेज कर दिया गया है।

 

आगे उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों से आग्रह किया गया है कि यदि उनके दल के कही बैनर पोस्टर व हॉर्डिंग्स लगे हुये है तो उसे तत्काल हटा लें।यदि आचार संहिता का पालन करते हुये ससमय बैनर पोस्टर व हॉर्डिंग्स नही हटाया गया तो आचार संहिता उल्लंघन मामले में उन दलों पर कठोर कारवाई की जायेगी।

वही आचार संहिता लागू होते ही खानपुर थाना क्षेत्र में हलचल मचा हुआ है।इस फ्लैग मार्च अभियान टीम में खानपुर अंचलाधिकारी मनीष कुमार,थानाध्यक्ष मो0 फहीम,अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार,एसआई सुबोध कुमार,एएसआई अनिल कुमार,व 40 B N S S B कम्पनी के जवान एंव थाना के शस्त्रबल के अलावे चौकीदार शामिल थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article