नालंदा: अनिश्चित कालीन हडताल पर आशाकर्मी टीकाकरण प्रभावित….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ।आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आवाह्न पर स्वास्थ्य विभाग नालंदा जिला के आशा एंव आशा फैसिलिटेटर तथा बिहार राज्य भैक्सिन कुरियर संघ के आवाह्न पर तमाम भैक्सिन कुरियर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर चुके हैं ।

 

सभी हड़ताली कर्मियो के द्वारा अपने अपने प्रखंड मे नारेवाजी किया जा रहा है । निःसंदेह सरकार का टीकाकरण, परिवार कल्याण सहित कई राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभावित होगा ।हड़ताल कर्मियो की मांग है सरकारी सेवक घोषित किया जाय, न्यूनतम वैधानिक मजदूरी का भुगतान किया जाय,सभी को सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिया जाय, पूर्व के समझौते को लागू किया जाय सहित अन्य मांगे शामिल है ।

- Sponsored Ads-

बिहार चिकित्सा एव जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलामंत्री सह राज्याध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि प्रोत्साहन राशि पर कार्यरत कर्मियो की मांगे जायज है ।हम स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार से मांग करते है कि जनहित एंव कर्मियो के बेहतरी के लिए संघ के शिष्टमंडल से वार्ता कर हङ.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article