बिहार न्यूज़ लाइव /सारण डेस्क: मशरक।
10 फरवरी से शुरू होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर नेसाब आलम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया उन्मूलन को मुक्त कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
10 फरवरी से शुरू हो रहें अभियान की सफलता को लेकर आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। दवा खिलाने का काम आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाएगा। दवा 2 वर्ष के कम उम्र के बच्चों , गंभीर बीमारी से ग्रस्त और गर्भवती महिलाओं को नहीं खिलाना है।
वही स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जो क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। इसका कोई पर्याप्त इलाज संभव नहीं है। लेकिन, इसे शुरुआती दौर में ही पहचान करते हुए रोका जा सकता है। वही आशा कार्यकर्ताओं को बताया गया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए आपकों जागरूक रहना है दवा सभी को खिलाना है।