हाजीपुर: नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित हुआ अष्टयाम यज्ञ

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाइव/_डाॅ०संजय( हाजीपुर)-स्थानीय रामाशीष चौक गोलंबर के समीप स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति,दिग्घी कला,हाजीपुर
के द्वारा आयोजित ‘काली दुर्गे राधेश्याम, गौड़ी शंकर सीताराम’ के नाम से ध्वनित अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ हुआ। पूजा समिति के एक सदस्य संतोष कुमार से मिली जानकारी के अनुसार यह अष्टयाम यज्ञ विगत कई वर्षों से किया जा रहा है।यह अष्टयाम यज्ञ दिन में आरंभ हुआ।

 

बताया गया कि सभी लोगों के कल्याण तथा आपसी एकता के लिए यह यज्ञ श्रद्धा-भक्ति के साथ किया जाता है।भक्तिमय इस अष्टयाम यज्ञ को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह दिखा।

- Sponsored Ads-

 

इस यज्ञ को आयोजित करने में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों में संजय राय, सुरेश राय, नरेश चंद्र शर्मा, अजय कुमार, रमेश जी, रोहित कुमार रंजन, मृत्युंजय कुमार, देवेन्द्र राय, अनिल पंडित, मनोज पंडित, रंजीत कुमार, मुन्ना पंडित, द्वारिक राय, बबली कुमार, रौशन कुमार, गोविन्द कुमार, सुधीर सिंह, गुड्डू सहित सुधीर पाण्डेय, आचार्य, शंकर पंडित तथा संतोष कुमार,पुजारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article