भागलपुर: सहायक,बिहार लोक सेवा आयोग प्रतियोगिता परीक्षा कल, 26 परीक्षा केन्द्रों पर 11856 परीक्षार्थियों होंगें शामिल, पुलिस पदाधिकारी की हुई तैनाती।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। बुधवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में “सहायक,बिहार लोक सेवा आयोग(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा” के सुचारू संचालन हेतु विचार विमर्श प्रयोजनार्थ बैठक का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर जानकारी दी गई कि भागलपुर शहरी क्षेत्र अन्तर्गत 28 अप्रैल शुक्रवार को कुल 26 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की कुल संख्या 11856 हैं।

 

एकल पाली (12:00 मध्याह्न से 02:15 बजे अपराह्न तक) में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा के शांतिपूर्ण वातावरण में सफल संचालन एवं विधि व्यवस्था के संधारण हेतु 13 जोन में विभक्त करते हुए पर्याप्त संख्या में गश्ती दल -सह- जोनल दण्डाधिकारी, स्टैटिक दण्डाधिकारी एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी कि प्रतिनियुक्ति की गई है। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा संबंधित निदेशों से अवगत कराया गया।सभी केन्द्राधीक्षक परीक्षा तिथि को प्रतिनियुक्त वीक्षक के साथ पूर्वाहन 08:30 बजे से अपने केन्द्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर वर्णित निदेशों के अनुरूप शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा का संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

- Sponsored Ads-

 

परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र में मोबाईल फोन,किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,व्हाइटनर,ब्लेड, इरेसर स्मार्ट वाच (सामान्य,स्मार्ट) के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।पूर्वाहन 11:00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश एवं परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।जिलाधिकारी ने परीक्षा संचालन हेतु प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों को निर्धारित दायित्वों का निर्वहन पूर्ण तत्परता से करने का निदेश दिया है।

 

किसी भी स्तर पर लापरवाही को अत्यंत गंभीरता से लिया जायेगा एवं तदनुसार विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। बैठक में अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), प्रभारी पदाधिकारी,सामान्य शाखा,पुलिस अधीक्षक(नगर) सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article