सारण: सहायक डीएम श्रेया श्री ने समझीं इवीएम की बारीकियां…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

फोटो 02 बारीकियां समझती सहायक डीएम
छपरा कार्यालय।

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक डीएम श्रेया श्री ने इवीएम की बारीकियों को विस्तार से समझा. बुधवार को वो सदर प्रखंड के निकट अवस्थित वेयरहाउस में चल रहे एफएलसी कार्य का अवलोकन करने पहुंचीं थीं. उन्होंने प्री एफएलसी चेकिंग, डायग्नॉस्टिक मशीन के द्बारा उनकी जांच, बीयू, सीयू और वीवीपैट की कार्यशैली, सिम्बल लोडिंग आदि तकनीकी पहलुओं को ईसीआईएल के अभियंता अजय कुमार से विस्तार से समझा.

- Sponsored Ads-

 

वहीं मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने उन्हें एफएलसी से प्रारम्भ कर पहली और दूसरी रेंडेमाइजेशन, कमिश्निंग और वोटिंग के दौरान बूथ पर मॉक पोल, वास्तविक पोल के साथ ही की जाने वाली सभी कार्यवाहियों को विस्तार से बताते हुए काउंटिंग तक की प्रक्रिया को बिन्दुवार समझाया. डीवाईईओ श्री एकबाल ने मशीन के व्यावहारिक और तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया.

 

इस दौरान सहायक डीएम श्रेया श्री ने कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछते हुए 15 से अधिक प्रत्याशी होने पर एक से अधिक बीयू को सीरीज करने के तरीके को जाना और बीयू , सीयू व वीवीपैट को कनेक्ट करने तथा वोटिंग का हैंड्सऑन भी किया. इस मौके पर राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. जिनमें राजद के उपेन्द्र कुमार राय, जदयू के गुड्डू खान, कांग्रेस के अनूप श्रीवास्तव आदि प्रमुख हैं.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article