बिहार न्यूज़ लाइव डॉ० संजय (हाजीपुर)-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, एलिम्को कानपुर एवं सीआरसी, पटना के सौजन्य से वैशाली जिलान्तर्गत पूर्व से दिव्यांगता शिविर के माध्यम से परीक्षण किए 644 दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरण-ट्राईसाइकिल, ब्हीलचेयर,हेयरिंग डिवाइस, कृत्रिम अंग तथा वैसाखी का वितरण केन्द्रीय मंत्री,पशुपति कुमार पारस के द्वारा स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में किया गया जिसमें सीआरसी,पटना के सदस्यों की सहभागिता रही।
इस वितरण शिविर में जिला पदाधिकारी, वैशाली, यशपाल मीणा,आरक्षी अधीक्षक, वैशाली, मनीष, उप विकास आयुक्त, चित्रगुप्त कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी,हाजीपुर,अरूण कुमार, सहायक निदेशक,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग,सहायक निदेशक,जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग,वैशाली, जिला प्रबंधक, बुनियाद केन्द्र,वैशाली की उपस्थिति रही ।