93 वर्ष की उम्र में मानकी देवी ने घर से किया मतदान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


मताधिकार का प्रयोग कर इस सुविधा के लिये चुनाव आयोग के प्रति किया आभार ब्यक्त


छपरा :भारत के निर्वाचन आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव में पहली बार बुजुर्गों और दिव्यांगजनो के घर पर मतदान करने की सुविधा प्रदान की थी ।85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजन PWD घर से मतदान करने की सुविधा उठा सकते है ।इसी श्रेणी के तहत 118 छपरा विधान सभा क्षेत्र की ,जायसवाल लेन ,साहेबगंज सोनारपट्टी ,बूथ नम्बर 298 की मतदाता 93 वर्ष बुजुर्ग मानकी देवी आज अपने घर पर डाक मतपत्र का उपयोग कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया ,और इस शानदार सुविधा के लिए चुनाव आयोग के प्रति आभार ब्यक्त किया ।

- Sponsored Ads-


इस प्रक्रिया के तहत मतदान कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों का एक पूरे दल की भागीदारी से घर से मतदान की प्रक्रिया पूरी गोपनीयता के साथ पूरी की गई ।


बुजुर्ग मानकी देवी के पुत्र पंकज कुमार ने बताया कि हमारा परिवार राजनीतिक और सामाजिक रूप से हमेशा से जागरूक रहा है ,और एक एक वोट का महत्व जानता है ,तीन तीन स्वंत्रता सेनानी हमारे परिवार में रहे है और हमारे पिता स्वर्गीय गोपाल जी ,नेता जी ने हमे वोट का महत्व बताया था। हर चुनाव में वोट देने वाली हमारी मां अस्वस्थ होने के कारण पिछले लोकसभा चुनाव में वोट नही दे जिसका मलाल था उसको ।

इस चुनाव की जानकारी मिलते ही माँ ने कहा ,अबकी हमहुँ वोट देवे जायम ,हमने कहा घर से ही वोट दे दिह ,हमने आयोग की गाइड लाइन के अनुसार फार्म 12 D भर कर जमा किया जिसकी जांच के बाद पूरी प्रक्रिया पालन करते हुए चुनाव आयोग की टीम जिसमे माइक्रो आब्जर्बर सुजीत कुमार ,सेक्टर मजिस्ट्रेट राम जी महतो ,पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ,BLO रश्मि जायसवाल देख रेख में पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के साथ मतदान सम्पन्न हुआ ।पहली बार इस तरह के मतदान को देख घर के सभी लोग जहां काफी खुश थे वही मुहल्ले के लोग आश्चर्यचकित की ये क्या हो रहा है 6 को मतदान है यहाँ घर पर ही आज मतदान कराया जा रहा है ,तब उनको बताया गया कि चुनाव आयोग ने बुजुर्गों के लिए ऐसी ब्यवस्था की है ।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment