सारण: मशरक में गैस कटर से एटीएम काट चोरी , 300 मीटर दूरी पर है थाना , पुलिस जांच-पड़ताल शुरू ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के बस स्टैंड इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम शुक्रवार की रात गैस कटर से काटकर चोरी की वारदात हुई। मशरक थाना पुलिस प्रशासन से अपराधी किस कदर बेखौफ हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां वारदात हुई है वह एटीएम पुलिस थाने से तीन सौ मीटर की दूरी पर मशरक सिवान पटना छपरा मुख्य पथ एस एच 73 के किनारे अवस्थित है।

 

हमेशा छोटे बड़े वाहन इस मार्ग से गुजरते है। इसके बाद भी अपराधी गैस कटर से एटीएम को काटकर कैश निकालकर आराम से भाग गए।इतनी बड़ी वारदात का पता पुलिस को तब चला जब सुबह 8 बजे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एटीएम में शटर में लगें दोनों ताले गैस कटर से काट एटीएम के मशीन को गैस कटर से काट एटीएम में रखे सारे रुपए लेकर चले गए हैं वही मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि एक दिन पहले ही एटीएम में रूपये डाले गए हैं। मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

- Sponsored Ads-

 

हालांकि बैंक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार के शाम में 24 लाख रुपए एटीएम में डाले गए थे। वही एटीएम में पहले से भी राशि होने की बात बताई गई है। इसकी आधिकारिक पुष्टि कंपनी के अधिकारी के पहुंचने एवम प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही संभव है।वही मौके पर पहुँच मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान मामले की छानबीन कर रहे है।

 

पुलिस आसपास के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से सुराग ढूढने में लगी है । घटना को लेकर जब पत्रकारों ने स्थानीय पुलिस एवम मौके पर पहुंचे डीएसपी से जानकारी लेनी चाहा किंतु कुछ भी बताने से परहेज किया। संवाद प्रेषण तक बैंक और एटीएम में राशि डालने वाली एजेंसी एटीएम में मौजूद रुपए का आकलन करने में जुटी है जिस कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article