(हरिप्रसाद शर्मा) जयपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बांसवाड़ा से राजस्थान को 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। बांसवाड़ा में एटॉमिक पावर प्लांट का शिलान्यास किया। जोधपुर, बीकानेर में नई वंदे भारत और उदयपुर में एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद मोदी ने अपने भाषण में उन्होंने जीएसटी उत्सव, महंगाई, स्वदेशी, आदिवासी और ऊर्जा जैसे मुद्दों को लेकर बात कही। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर 5 बड़े हमले बोले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक देश को लूटने का काम किया जबकि बीजेपी ने इस पर मरहम लगाने का काम किया।
*कांग्रेस ने बिजली के महत्व को नहीं समझा
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बिजली के महत्व को नहीं समझा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में गांवों में 4-5 घंटे बिजली आना भी बड़ी बात होती थी। हमारे यहां तो बिजली आ जाए तो खबर बनती थी। भाजपा ने हर गांव-घर तक बिजली पहुंचाई और अब देश बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्वच्छ ऊर्जा के अभियान को आगे बढ़ाकर काम कर रही है। आज इस योजना के तहत शहरों और गांवों में छतों पर सोलर पैनल लग रहे हैं। किसानों को सस्ती बिजली के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत खेतों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। यानी घर में मुफ्त बिजली के लिए पीएम सूर्य घर योजना और खेतों में मुफ्त बिजली के लिए पीएम कुसुम योजना है।
*पीएम ने भ्रष्टाचार और पेपर लीक के मुद्दे पर घेरा
पीएम मोदी ने पेपर लीक का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को जख्म दिए, उसे भरने का काम हमारी सरकार कर रही है। कांग्रेस सरकार में राजस्थान पेपर लीक का सेंटर बन गया था। जल जीवन मिशन को भी भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया था। मोदी बोले कि कांग्रेस राज में महिलाओं पर अत्याचार चरम पर था। लेकिन जब भाजपा को वोट दिया तो कानून व्यवस्था को मजबूत किया। भाजपा सरकार तेजी से बढ़े प्रोजेक्ट ला रही है। आज भाजपा दक्षिण राजस्थान को तेज विकास के पथ पर आगे बढ़ा रही है।
*कांग्रेस ने आदिवासियों को नजरअंदाज किया
पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक आदिवासियों को नजरअंदाज किया। भाजपा ने पहली बार आदिवासी मंत्रालय बनाया, आदिवासी अंचलों में बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू किए और जनजातीय गांवों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा। पीएम मोदी बोले कि कांग्रेस के राज में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि आदिवासी अंचल में इतने बड़े प्रोजेक्ट आएंगे। उन्होंने कहा कि जनजातीय गांवों को आधुनिक बनाया जा रहा है। इसका लाभ 5 करोड़ से ज्यादा आदिवासियों तक पहुंचेगा। देश में सैकड़ों एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं। वन धन योजना शुरू की गई है। वन उपज की चीजों पर हमने एमएसपी बढ़ाई। आज देश में वन उपज में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। आदिवासियों की आस्था और आत्मसम्मान की रक्षा करना हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में अपराध चरम पर था। बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में कांग्रेस राज में अपराध खूब पनपा।
*महंगाई और टैक्स लूट का आरोप
जीएसटी के फायदे गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार 100 रुपए के सामान पर 31 रुपए टैक्स वसूलती थी। हमने जीएसटी लागू कर इस लूट को बंद किया। अब सिर्फ 5 रुपए टैक्स लगता है, जिससे आम आदमी को हर महीने सैकड़ों रुपए की बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि आज से 11 साल पहले कांग्रेस के समय हालात बहुत खराब थे क्योंकि कांग्रेस देश के लोगों को ही लूट रही थी। कांग्रेस के समय में टैक्स और महंगाई दोनों आसमान पर थी।
हमारी सरकार ने कांग्रेस की लूट को बंद किया। कुछ लोग आजकल मुझ पर बहुत गुस्से में रहते हैं। इसका कारण भी यही है। 2017 में हमने जीएसटी लागू कर लोगों को टैक्स और टोल के झंझट से मुक्ति दिलाई। आज पूरा भारत जीएसटी उत्सव मना रहा है। घर में रसोई का खर्च कम हो गया है। 2014 से पहले साबुन, टूथपेस्ट, टूथ पाउडर जैसा 100 रुपये का का सामान 131 रुपये का पड़ता था। कांग्रेस 100 रुपए की खरीद पर 31 रुपए टैक्स लेती थी। 2017 में हमने जीएसटी पहली बार लागू किया तो यही 100 रुपये का सामान 118 रुपये में आने लगा। यानी 18 रुपये बढ़े और 13 रुपए की बचत हुई। अब 22 सितंबर को जीएसटी रिफार्म के बाद 131 रुपए की जगह 5 रुपए टैक्स लगता है। यानि 100 रुपये के सामान पर केवल पांच रुपये टैक्स देना होता है। कहां 31 और कहां 5 रुपए।
माताएं-बहनें महीने के बजट का पूरा हिसाब रखती थी। अब आपको हर महीने सैकड़ों रुपये की बचत होने वाली है। कांग्रेस के राज में 500 रुपये का जूता 575 रुपये का आता था। यानी कांग्रेस 500 रुपये के जूते पर 75 रुपये टैक्स आपसे वसूलती थी। हमने जीएसटी लागू किया तो टैक्स 15 रुपये कम हो गया। और अब आपको 50 रुपये कम टैक्स देना पड़ेगा। अब 2500 रुपए तक के जूते का टैक्स भी हमने कम कर दिया।
*आत्मनिर्भर भारत को लेकर ये अपील की
पीएम ने आत्म निर्भर अभियान के तहत आम लोगों और व्यापारियों से स्वदेशी अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम किसी और पर निर्भर नहीं रहें। इसलिए हमें स्वदेशी के मंत्र को भूलना नहीं है। दुकानदारों से आग्रह करूंगा कि जो बेचें,स्वदेशी बचें। और जो खरीद रहें है वो लोग, जो खरीदें वो स्वदेशी खरीदें। उत्पाद हिंदुस्तान में बना होना चाहिए, भले कंपनी कहीं की हो। यही स्वदेशी की परिभाषा है। पीएम ने सभी व्यापारियों से कहा कि अपनी दुकानों पर बोर्ड लगाइए कि गर्व से कहो, यह स्वदेशी है।