समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड के खैरी पंचायत स्थित एक निजी स्कूल के परिसर में श्री शत्रुधन मेमोरियल फाउंडेशन के बैनर तले नव वर्ष 2023 के शुभ अवसर

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

खानपुर प्रखंड के खैरी पंचायत स्थित एक निजी स्कूल के परिसर में श्री शत्रुधन मेमोरियल फाउंडेशन के बैनर तले नव वर्ष 2023 के शुभ अवसर गरीब,निसहाय,विकलांग,विधवाओ के बीच किया गया कंबल वितरण का आयोजन।

स्थानीय मुखिया मोनी कुमारी व पूर्व प्रखंड उपप्रमुख पवनदेव प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कंबल वितरण का किया शुभारंभ।

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के खैरी पंचायत के अन्तर्गत एक निजी स्कूल खैरी के परिसर में श्री शत्रुधन मेमोरियल फाउंडेशन के बैनर तले नव वर्ष 2023 के शुभ अवसर पर कंबल एंव मिठाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय मुखिया मोनी कुमारी एंव पूर्व प्रखंड उपप्रमुख पवनदेव प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।वही उपप्रमुख पवनदेव प्रसाद सिंह ने कंबल वितरण करने से पहले उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुये में अपनी निजी कोष से गरीब,निसहाय,विकलांग,विधवाओं के बीच कंबल वितरण करने का निर्णय लिया हूँ।

जिसमें खैरी पंचायत के सभी वार्डो में जाकर वार्ड सदस्य,पंचायत समिति सदस्य के द्वारा लिस्ट तैयार कराया गया है।जिसे तैयार लिस्ट के अनुसार नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाए के साथ करीब ढाई सौ से तीन सौ गरीब,निसहाय,विकलांग,व विधवाओं के बीच एक कंबल और दो पीस मिठाई देकर वितरण किया गया।

जिसे लोगो में खुशी का माहौल देखने को मिला।बताते चले कि नव वर्ष पर कंबल वितरण समारोह में पहुचे गरीब,निसहाय,विकलांग,व विधवाओं ने स्थानीय मुखिया मोनी कुमारी,व पूर्व प्रखंड उपप्रमुख पवनदेव प्रसाद सिंह के हाथों से कंबल व मिठाई लेते हुये उन्हें खुश होकर दुआए दी।कंबल वितरण कार्यक्रम के मौके पर-सचिव अभिषेक रंजन,अध्यक्ष पवनदेव प्रसाद सिंह,कोषाध्यक्ष ऋषिकेश रंजन,पंचायत समिति सदस्य मिंटू राय,इंद्रदेव प्रसाद सिंह, हरेराम सिंह,अवधेश सिंह,स्थानीय मुखिया मोनी कुमारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

 

- Sponsored Ads-

Share This Article