वाराणसी: देहात अमानत का रजिस्ट्री रामनगर में कराये जाने के नये शासनादेश से अधिवक्ताओं में उबाल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*देहात अमानत का रजिस्ट्री रामनगर में कराये जाने के नये शासनादेश से अधिवक्ताओं में उबाल

*अधिवक्ता प्रेम प्रकाश गौतम ने विरोध में दिया पत्रक*

- Sponsored Ads-

 बिहार न्यूज़ लाईव वाराणसी डेस्क: | भेलूपुर वार्ड व देहात देहात अमानत के कुछ भागों की रजिस्ट्री रामनगर में कराये जाने के नये शासनादेश देश से अधिवक्ताओं में भयंकर आक्रोश दिख रहा है| अधिवक्ताओं का एक शिष्टमंडल वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिंह गौतम के नेतृत्व में सेंट्रल बार एसोसिएशन व बनारस बार एसोसिएशन अध्यक्ष द्वय को विरोध स्वरूप पत्रक दिया तथा जल्द से जल्द आम सभा की बैठक बुलाने की मांग किया|

पत्रक देने वालों में मुख्य रूप से एडवोकेट संजीव चौरसिया, चंदप्रकाश सिंह,विनय वरनवाल, रंजन मिश्रा, जैलेंद्र राय,राघवेन्द्र राय, पंकज प्रजापति, आनंद कुमार, कमलेश त्रिपाठी,विमल कुमार सिंह, प्रहलाद तिवारी, हेमंत सिंह आदि शामिल थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article