मुंगेर: पुरस्कृत बच्चे अन्य बच्चों के लिए बने प्रेरणास्रोत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट/ सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर के विशाल प्रसार में शनिवार को पुरस्कार वितरणj समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें विद्यालय में आयोजित हिंदी प्रश्न मंच तथा वास्ता वेश प्रतियोगिता स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को सम्मानित किया गया.

 

कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य जय शंकरप्रसाद ,सरस्वती शिशु मंदिर बेकारपुर विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया भैया बहनों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी ने कहा हम बालकको में छोटे-छोटे कार्यक्रम के माध्यम से उनके जीवन में परिश्रम करने की उत्सुकता तथा सौंदर्य बोध का विकास करने की प्रेरणा जगाना है.

- Sponsored Ads-

 

आजकल व्यवस्थित जीवन का विकास शिक्षा का परम उद्देश्य है केवल अक्षर ज्ञान व उपाधियों मानवीय गुणों के विकास के बिना समुचित परिणाम नहीं दे सकता समारोह के मुख्य अतिथि मध्य विद्यालय चौक बाजार के प्रधानाचार्य जयशंकर प्रसाद ने कहा कि भैया बहनों ने पुरस्कार पाया है उन्हें अपनी मेहनत और लगन से पाया है पुरस्कृत होने वाले भैया बहन दूसरे के लिए प्रेरणा स्रोत हैं हम उन सभी बच्चों को शुभकामना देते हैं तथा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपने मेरा चयन किया इसके लिए विद्यालय परिवार को बधाई इस कार्यक्रम में बसता वेश प्रतियोगिता कक्षा अरुण से कक्षा पंचम तक के भैया श्रेयांश, उदय, संस्कार ,प्रभात ,तान्या सिंह प्रथम वासु जैन द्वितीय आयुष राज तृतीय प्रतीक अनंत चतुर्थी यशी पंचम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

 

वास्ता प्रतियोगिता में नैतिक राज निहाल अभिषेक गुप्ता देवाशीष केसरी श्रेयसी शर्मा सम्राट संस्कृति सुमन हर्षित शर्मा सोनम कुमारी सिद्धांत सराफ निवि केसरी विराट कुमार आरूषी कुमारी ने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया अतिथियों के द्वारा सभी को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में तरुण कुमार, रामा शंकर प्रसाद,विनीता कुमारी, रितेश कुमार शर्मा,विमल कुमार झा शीपू राज सहित विद्यालय के सैकड़ों भैया बहनों ने भाग लिया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article