बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा l स्वास्थ विभाग की ओर से चलाए जा रहे हैं परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत परसा प्रखंड के माड़र पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l बता दें कि 11 जुलाई से 31 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन पखवाड़ा चलाए जा रहा है l जिसमें बीसीएम और आशा फैसिलिटेटर के सहयोग से पंचायत के एडब्लूसी 136 और 152 माड़र गांव में परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता हेतु ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।इस
चौपाल में लोगों को परिवार नियोजन के कार्यक्रम से होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस बार की थीम सही समय पर गर्भधारण और बच्चों में अंतराल पर जोर दिया गया l परिवार नियोजन पखवाड़े में बताया गया है कि परिवार नियोजन के लिए अस्थाई साधन बहुत जरूरी है l
तथा साधन का सही समय पर उपयोग करने पर बच्चों में अंतराल तथा अनचाहा गर्भ धारण से बचा जा सकता है। चौपाल में स्थाई और अस्थाई गर्व निरोधक साधन की प्रदर्शनी भी लगाई गई, साथ ही यह भी बताया गया कि आप अपनी इच्छा से चयन कर सकते हे। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए चौपाल में उपस्थित पिरामल फाऊंडेशन के कुमार पीयूष और पीएसआई इंडिया के राजीव कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए सिर्फ स्थायी तरीका बंध्याकरण ऑपरेशन नहीं है, बल्कि अस्थायी तरीके जैसे अंतरा, छाया, माला एन पिल्स एवं निरोध भी बहुत अहम संसाधन है। परिवार नियोजन स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने का तरीका है। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में रीता कुमारी ,रुचि कुमारी बीसीएम सपना कुमारी, आशा सलोनी कुमारी ,रानी कुमारी, पिरामल स्वस्थ्य से कुमार पीयूष ओर पीएसआई इंडिया के राजीव कुमार आदि सहित स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।