हाजीपुर: मोतियाबिंद मरीजों के लिए मेगा कैम्प को लेकर जागरूकता रथ को किया गया रवाना

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव /डॉ० संजय( हाजीपुर)-जिला पदाधिकारी वैशाली के निर्देशानुसार मोतियाबिंद मरीजों के लिए मेगा कैंप का आयोजन 24 फरवरी को 11:00 बजे दिन से सदर अस्पताल हाजीपुर में किया जाएगा । इसके लिए जागरूकता रथ को अपर समाहर्ता, वैशाली, विनोद कुमार सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, ज्ञानेश्वर प्रकाश, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन राकेश रंजन, सचिव,सुधीर कुमार शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया ।

 

प्रचार रथ के द्वारा लोगों को मेगा कैंप के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा मोतियाबिंद के संबंध में जागरूक किया जाएगा। मेगा कैंप में मोतियाबिंद के चयनित मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन ,दवा, चश्मा उपलब्ध करायी जाएगी।

- Sponsored Ads-

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए रेड क्रॉस के सचिव, सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि रेड क्रॉस सोसायटी, वैशाली एवं स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में मेगा कैंप का आयोजन बिहार नेत्र ज्योति योजना के तहत जिला अंधापन नियंत्रण समिति के सहयोग से एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, अमिताभ सिंहा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। चयनित मरीजों का ऑपरेशन कुशल चिकित्सकों द्वारा कराया जाएगा तथा सभी तरह की सुविधाएं उन्हें निशुल्क प्रदान की जाएगी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article