बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा)श्री राम लीला समिति की ओर से महोत्सव 2023 के उपलक्ष्य में विधिवत बल्ली पूजन किया गया ।जिसमें सभी कार्यकर्ताओं द्वारा एकजुट होकर इस महाआयोजन को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किए गए । आयोजन समिति ने पूजन करके प्रसाद वितरण किया और आगामी रामलीला मंचन को इस बार और भव्यता देने हेतु विश्वास दिलाया गया ।
इस उपलक्ष्य में ठाकुरप्रसाद , मुन्नालाल ,दीनदयाल , हरि भाई , वेधनाथ पाराशर , बजरंग ,जितेंद्र उर्फ़ राम जी, कमल , कालू भाई उर्फ़ नरेंद्र , गोपाल पाठक, गौरव पाराशर , रमाकान्त पाराशर,गोतम कालू,मधुसूदन भाऊ , मोनू भाई ,लखन पाराशर , राजकुमार जावला , जयकुमार रेशु, वासु पाराशर ,हेमंत रायता , अखिलेश पाराशर, राघव पाराशर, पूनमचंद जी आदाली, अनिल सर , विष्णु नागोरी ,योगेश , संदीप बाबू ,मोंटू श्रीमाली आदि कार्यकर्ता मोजूद थे।