बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: बनियापुर (सारण) बारवी शरीफ के मौके पर मुस्लिम समुदाय के गांवो मे बड़े ही धूमधाम के साथ अपने पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफ़ा( स) साहब की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गयी।जहा बीती रात्रि मे सभी मस्जिदों मे जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया।
जहा पैग़म्बरपुर रजा जमा मस्जिद,बड़ा चौक मस्जिद जलसा का आयोजन किया गया जिस मे हाजी हजरत मौलाना सुहैल अहमद कादरी ने अपने संबोधन मे पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते मोहम्मद साहब का जीवन को दुनिया का आदर्श बताया।
उन्होंने बताया कि जब सारी दुनिया मे अधेरा था जालिमो के जुल्म से दुनिया त्राहिमाम कर रही थी तब अल्लाह ने एक प्रकाश्मान पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब को भेजा, वही मौलाना समसुल होदा,मौलाना नेमत कादरी मौलवी जुल्फेकार हैदर मालवी नईमुद्दीन हाफिज हबिबुल्लाह हाफिज हसनैन रजा मे नबी शान मे नाते पढ़ी, वही मौलाना शकील अहमद मिस्बाही के सदारत मे नेमत टोला मे जलसा का आयोजन किय गया।
वही बनियापुर मिस्कारी टोला कन्हौली संग्राम नरायण टोला पीठौरी,धनगरहा,कटसा,पिपरपाती सहित सभी मुस्लिम भाइयो ने गाज़े बाजे के साथ जुलुस मोहमदी का आयोजन कर अपने आस्था का परिचय दिया।हाथो मे अपनी एक मजहबी परचम दूसरे मे तिरंगा के साथ जुलुसे मोहम्मदी मे उत्स्वी माहौल मे जुलुस निकाले गए।शांति सदभाव के माहौल मे जश्ने ईद मिलादुन्नबी सम्पन्न हुआ।