आचार संहिता लागू होने के बाद भी नहीं हटे बैनर-पोस्टर

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,भरगामा (अररिया)

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद भी भरगामा प्रखंड क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन जारी है। दूसरे चरण में 11 नवंबर को अररिया जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना तय है। विधानसभा चुनाव को लेकर 06 अक्टूबर को निर्वाचन आयोग के द्वारा आचार संहिता लागू कर दिया गया है।

- Sponsored Ads-

निर्वाचन आयोग के द्वारा लागू किये गए आदर्श आचार संहिता के 2 दिन बीत जाने के बाद भी विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर लगे हुए हैं,जबकि जिलाधिकारी ने बैनर-पोस्टर हटाने का सख्त निर्देश दिया है। मालूम हो कि जिलाधिकारी अनिल कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता कर सभी राजनीतिक दलों को अपने बैनर-पोस्टर स्वयं हटाने का निर्देश दिया गया है।

हालांकि,प्रशासनिक स्तर पर कुछ जगहों से बैनर हटाए गए हैं,लेकिन अभी भी विभिन्न सार्वजनिक स्थानों और सरकारी कार्यालयों में सत्ता पक्ष के मुख्यमंत्री का फोटो के साथ योजनाओं की जानकारी टंगी हुई है,लेकिन इस ओर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नहीं है। बता दें कि बुधवार को मीडिया के द्वारा किए गए निरीक्षण में नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के भरगामा प्रखंड के मनुल्लाहपट्टी पंचायत सरकार भवन परिसर और रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के भरगामा प्रखंड के धनेश्वरी पंचायत भवन परिसर में मुख्यमंत्री का होर्डिग्स लगा हुआ दिखा। इस संबंध में इआरओ सह फारबिसगंज डीसीएलआर अमित कुमार ने बताया सारे बैनर,पोस्टर और होर्डिग्स हटाने के निर्देश दिए हैं। जल्द सारे पोस्टर-बैनर हटाए जाएंगे। आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

- Sponsored Ads-
Share This Article