मुंगेर: 1934 के भूकंप में आए लोगों की आत्मा शांति के लिए भोज का आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट योग नगरी से जानने वाले मुंगेर शहर में स्थानीय विजय चौक के निकट रविवार को भूकंप दिवस मनाया गया जिसमें नारायण भोज सेवा का आयोजन किया गया. गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ सन 1934 में आए भूकंप में मारे गए मृत आत्माओं की शांति के लिए हवन पूजन किया गया.

 

वही, योग आश्रम की ओर से लोगों के बीच बर्तन दान स्वरूप भेंट किए. वही, विधायक प्रणव कुमार भोज की महत्वता को दर्शाते हुए बताया कि ऐसी स्थिति में गरीब गुरबा को भोजन कराने से आत्म शांति की अनुभूति होती है. जिला अधिकारी नवीन कुमार ने भी नारायण भोज में अपने योगदान दिए हैं

- Sponsored Ads-

बताते चलें कि मुंगेर शहर में सन 1934 में विनाशकारी भूकंप आया था जिसमें लगभग 1434 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू भी मुंगेर में लोगों के मदद के लिए आए थे. विजय चौक समिति ने भी इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस अवसर पर महापौर कुमकुम देवी भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार जैन योग आश्रम से आए साधु सन्यासी ,विजय कुमार गुप्ता, सनत कुमार गुप्ता, संजय कुमार बबलू सहित सैकड़ों नगरवासी मौजूद थे.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article