सारण: वायरल फोटो के आधार पर पुलिस ने खोखा,कट्टे के साथ दो को गिरफ्तार किया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: बनियापुर । थाना क्षेत्र के धनाव दक्षिण टोला गाव से पुलिस ने वाट्सप पर वायरल फोटो के आधार पर छापामारी कर दो किशोरो के साथ एक खोखा तथा एक कट्टा मोबाइल चाकू बरामद किया है।

 

थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने प्राथमिकी मे बताया है कि लुल्हा धनाव गाव के देशी कट्टा लिए एक किशोर का फोटो वाट्सप से प्राप्त हुआ था,जिसका सत्यापन के लिए पुलिस बल उक्त किशोर के यहां गयी थी,जिसके सत्यापन के क्रम मे उक्त किशोर अंकुश कुमार उपध्याय ने बताया कि यह कट्टा मेरा नही है ध्वाव दक्षिण टोला निवासी मोहित कुमार मिश्रा का है,साथ चलने पर मै बता सकता हु।अंकुश कुमार उपध्याय के निशानदेही पर मोहित मिश्रा के घर छापामारी मे मोहित के घर से एक खोखा चाक़ू मोबाइल तथा बसवारी से देशी कट्टा बरामद किया गया,साथ ही विधि सम्मत करवाई के लिए आगे की प्रक्रिया शुरु की गयी।

- Sponsored Ads-

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article