बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क परसा।देश के किसानों द्वारा 12 सूत्री मांग को लेकर धारणा पर बैठे किसानों पर केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा अत्याचार के खिलाफ गुरुवार को अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले परसा दरोगा राय चौक पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे पूर्व मुखिया राजेन्द्र राय,विनोद राय,राज नाथ राय का कहना है कि देश के किसान की 12 सूत्री मांग को लेकर दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर गोलियां चलवा रही है।हत्या कर रही है।दुर्व्यवहार कर रही है।जिसके विरुद्ध में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित साह का पुतला दहन किया गया है।पुतला दहन के पूर्व पीएम और गृह मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया।
प्रदर्शन के दौरान किसानों की मांग को पूरा नही होने तक आंदोलन जारी रखने की बातें कही गई।प्रदर्शन और पुतला दहन में राजेंद्र राय, राजनाथ राय,अजय दास,भुनेश्वर दास,सुभाष माझी,संजय सावंत, सदन कुमार,ज्योति राय,कन्हैया कुमार,देवदत्त प्रसाद राय ने भाग लिया।