बिहार न्यूज़ लाइव / सिवान डेस्क: हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को बीडीओ राजेश्वर राम ने संबंधित सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत व प्रखंड समन्वयक के साथ बैठक की।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम व द्वितीय चरण के तहत प्रखंड क्षेत्र में ठोस, तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य शुरू किया गया है।
वही कुछ पंचायतों में अभी कार्य अधूरा है, तो कुछ पंचायतों में कार्य पूरा कर लिया गया है। जबकि कुछ पंचायतों में अभी जगह चिन्हित नही हुआ है।
जिस पंचायत में जगह चिन्हित नही हुआ है, उसको जल्द चिन्हित करके प्रखंड मुख्यालय में रिपोर्ट करें। मौके पर प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार राम, पंचायत सचिव योगेंद्र सिंह, सुमन प्रसाद सहित मुखिया में प्रभुनाथ यादव, नीरज कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, इम्तियाज अहमद, सोहन राम, सुरेश प्रसाद, मुर्शिद खान, विपिन सिंह के अलावे मुखिया प्रतिनिधि टुनटुन सिंह, जयप्रकाश यादव, विकास कुमार पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।