सिवान: रामनवमी के अवसर पर निकली भब्य व मनमोहक झांकियां।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / सिवान डेस्क:  महाराजगंज/सीवान अनुमंडल मुख्यालय शहर मे राम नवमी के अवसर पर निकली भव्य व आकर्षक झांकी। श्री राम के जय घोष से पुरा वातावरण भक्ति मय दिखा।

 

झांकी का दृश्य देखने हजारों की संख्या में भक्तगण अपने छतों पर चढ़कर रामनवमी के जुलूस में निकले हुए भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा किये । बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम नवमी के अवसर पर झांकी निकाली गई थी जिसमें हाथी घोड़ा ऊंट बैंड बाजा किन्नरों की एक झांकी प्रस्तुत की गई जिसको लोगों ने काफी सराहना किया। बताते चलें कि श्री राम सेवा समिति के सौजन्य से हुआ यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय और आकर्षक दिखा। झांकी में नगर अध्यक्षा शारदा देवी के प्रतिनिधि शक्ति शरण प्रसाद प्रोफेसर सुबोध सिंह संजय सिंह राजपूत ,अभय कुमार सिंह, मुनमुन सिंह , शांता कुमार कौशलेंद्र, सुधीर सिंह विनोद जायसवाल संतोष कुमार मौजूद रहे।

- Sponsored Ads-

 

श्री राम सेवा समिति द्वारा निकाली शोभायात्रा में शामिल हुए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल। श्री सीग्रीवाल ने ऐसे आयोजन में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया और मंगल कामना करते हुए कहा कि ऐसा दृश्य देखने से लगता है कि राम की कृपा सबों में आपसी प्रेम आपसी भाईचारे सौहार्द और सदभावना बना दिए हैं।

 

राम नवमी के अवसर पर निकली शोभायात्रा में आगे आगे बड़ा शिवलिंग और एक राम की आदम कत प्रतिमा भी मनोहारी रहा।

हरेक चौक चौराहों पर पुलिस बल के जवान मुस्तैद दिखे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह,एस आई दिलीप कुमार सिंह, पीएसआई अविनाश कुमार,एस आई ज्ञान प्रकाश के अलावे काफी संख्या में श्री राम सेवा समिति के वोलेंटियर शोभायात्रा को सफल बनाने में तत्पर रहे ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article