*पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उठी चिंता
*दोषियों पर कार्रवाई की माँग
(हरिप्रसाद शर्मा) ब्यावर /माउंट आबू नगर पालिका परिसर में राजस्थान पत्रिका के संवाददाता हरपाल सिंह के साथ हुई मारपीट की घटना ने पत्रकार समुदाय में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। इस घटना की ब्यावर जिला पत्रकार संघ ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है।
संघ के अध्यक्ष विष्णु दत्त धीमान ने बयान जारी कर कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और यदि पत्रकार ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो समाज को सच कौन दिखाएगा? हरपाल सिंह जैसे निर्भीक पत्रकार पर किया गया हमला न केवल व्यक्तिगत आघात है, बल्कि यह पत्रकारिता की स्वतंत्रता को दबाने का प्रयास है।*_धीमान ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक जिम्मेदार नगर निकाय परिसर में ही पत्रकार को निशाना बनाया गया।
इससे यह स्पष्ट होता है कि भ्रष्ट तंत्र और दबंगई मानसिकता, सच को सामने लाने वालों से डरती है।*ब्यावर जिला पत्रकार संघ ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी पत्रकार भयभीत होकर अपना कार्य न करे। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।*_संघ के सदस्यों ने भी एकमत होकर इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करता है ।