बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह / अररिया। मंगलवार को भरगामा थाना क्षेत्र के भरगामा हाट से गोविन्दपुर मुख्य मार्ग में पैकपार पंचायत स्थित मंदिर के समीप दिन दहाड़े दो बाईक पर सवार चार अपराधी हथियार का भय दिखाकर बंधन बैंक कर्मी से एक लाख चौसठ हजार रुपया लुट कर फरार हो गया। लुट की घटना के मद्देनजर भरगामा ब्लॉक चौक स्थित बंधन बैंक के मैनेजर देव कुमार झा ने भरगामा थाना पुलिस को सुचना दिया है।
भरगामा थाना पुलिस लुट की घटना को लेकर गहन पड़ताल में जुट गई है। बंधन बैंक में कार्यरत मैनेजर देव कुमार झा ने बताया की गोविन्दपुर पंचायत से एक लाख चौसठ हजार रुपया वसूली कर वापस लौटने के क्रम में गोविन्दपुर भरगामा मुख्य मार्ग में भरगामा थाना क्षेत्र के पैकपार पंचायत स्थित मंदिर के समीप पल्सर एवं हीरो बाइक पर सवार चार अपराधी हथियार का भय दिखाकर बंधन बैंक कर्मी पवन कुमार से एक लाख चौसठ हजार रुपया लुट कर फरार हो गया। उन्होंने ये भी बताया की अपराधियों ने पवन कुमार के साथ से मोबाईल एवं हेलमेट भी लुट लिया।
मामले के बाबत थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया की घटना की जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन गहन पड़ताल में जुट गई है। बताते चलें की भरगामा थाना क्षेत्र में विगत एक वर्ष में कई घटना को दिनदहाड़े बैखौफ अपराधी ने अंजाम दिया है। फिर भी भरगामा पुलिस प्रसासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है।