भागलपुर: प्रधानाध्यापक के वेतन भुगतान पर लगे रोक को हटाने की मांग

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव डॉ रवि शंकर ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर 90 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर लगे रोक को हटाने की मांग किया है। इस बाबत उन्होंने पत्र लिखकर बताया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर के योजना एवं लेखा के अनुसार जिले के 90 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया गया है।

 

जिसमें उपयोगिता प्रमाण पत्र लंबित रहने का हवाला दिया गया है। जबकि अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार के ज्ञापांक- 734 पटना दिनांक -08.07.2022 में स्पष्ट रूप से यह निर्देश दिया गया है कि बिना विभागीय कार्रवाई या निलंबन के वेतन रोकने का कार्य किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जाए। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव डॉ रवि शंकर ने कहा है कि स्पष्ट रुप से जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर के उक्त आदेश ,अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के निदेश की अवहेलना किया है।साथ ही उन्होंने कहा है कि जिस उपयोगिता प्रमाण पत्र के लंबित रहने का हवाला दिया जा रहा है, उसे कई बार संबंधित कार्यालय में जमा किया गया है और उसकी प्राप्ति भी सभी संबंधित प्रधानाध्यापकों के पास सुरक्षित है।

- Sponsored Ads-

 

संबंधित कार्यालय के लिपिको की लापरवाही व मनमानी के कारण यह स्थिति उत्पन्न होती रहती है और खामियाजा निर्दोष प्रधानाध्यापकों को चुकाना पड़ता है। यह घटना भी इसी का ताजा उदाहरण है। इतना ही नहीं अधिकांश प्रधानाध्यापक इस समय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा संचालित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा – 2023 व वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के सफल संचालन में लगे हुए हैं। वर्णित परिस्थिति के मद्देनजर रखते हुए सभी प्रधानाध्यापकों के वेतन पर लगे रोक को

 

हटाने का की मांग किया है।

- Sponsored Ads-

Share This Article