बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क अकबरनगर: सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को मंगलवार को बाजार के समीप जेसीबी लेकर निर्माण एजेंसी द्वारा हटाया गया। दो दिन पहले निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने खुद मापी कर जगह को चिन्हित कर अतिक्रमण हटा लेने का सख्त निर्देश दिया था। उन्होंने कहा था कि जिन-जिन लोगों का घर या उनके घर का कुछ हिस्सा सड़क निर्माण में बाधा बन रही है।
वह खुद हटा ले इसके बावजूद भी कई लोगों ने अतिक्रमित किए जमीन को खाली नहीं किया। जिसके बाद मंगलवार को निर्माण एजेंसी का बुलडोजर पहुंचा और अतिक्रमण किए जमीन को तोड़कर खाली कर दिया गया।इसको लेकर आपाधापी का माहौल रहा। वही अकबरनगर बाजार के समीप दिन भर अतिक्रमण हटाने का दौड़ चला रहा तो वही अतिक्रमण हटाता देख कई लोग खुद ही हटाने में जुटे रहे।