भागलपुर: बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला, लिस्ट में कई सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष और ओपी अध्यक्ष शामिल !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव।बिहार के भागलपुर में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का स्थानान्तरण हुआ है।वहीं जिन पुलिस पदाधिकारियों का स्थानान्तरण हुआ है उसमें अंचल पुलिस निरीक्षक, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष और पुलिस अवर निरीक्षक शामिल हैं।वहीं स्थानान्तरण के संबंध में भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार द्वारा बताया गया है की कई पुलिस पदाधिकारियों का वर्तमान पदस्थापन स्थल पर तकरीबन दो साल पूरा हो चुका है। जबकि कई दरोगा का इंस्पेक्टर रैंक में प्रमोशन हुआ है।वहीं कई प्रमोशन पाने वाले इंस्पेक्टर का मौजूदा धारित पद दरोगा रैंक का था। इसके अतिरिक्त अपराध नियंत्रण और विधि – व्यवस्था संधारण के मद्देनजर कुछ थानाध्यक्षों एवं ओपी अध्यक्षों का ट्रांसफर हुआ है। एसएसपी द्वारा जारी ट्रांसफर सूची में अंचल पुलिस निरीक्षक कहलगांव इंस्पेक्टर यदुनंदन चौहान को पुलिस केंद्र भागलपुर भेजा गया है।इसी प्रकार हबीबपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृपा सागर को अंचल पुलिस निरीक्षक कहलगांव बनाया गया है।

 

इशाकचक थानाध्यक्ष अशोक कुमार को पुलिस केंद्र, मोजाहिदपुर के थानेदार इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को पुलिस केंद्र, इंस्पेक्टर रीता कुमारी को इशाकचक थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर देवानंद पासवान को मोजाहिदपुर थानेदार, पीरपैंती थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजकुमार प्रसाद को पुलिस केंद्र भागलपुर, बबरगंज ओपी अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजरतन को नाथनगर थानाध्यक्ष, सजौर ओपी अध्यक्ष इंस्पेक्टर महाश्वेता सिन्हा को हबीबपुर थानाध्यक्ष, विक्रमशिला टीओपी प्रभारी इंस्पेक्टर विशेष कुमार को ट्रैफिक थानाध्यक्ष, पुलिस कार्यालय भागलपुर में जन शिकायत कोषांग के प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार को जगदीशपुर के थानेदार बनाया गया है।वहीं जगदीशपुर के ही थानेदार इंस्पेक्टर अमित कुमार को पुलिस केंद्र भागलपुर, अकबरनगर थानेदार इंस्पेक्टर प्रियरंजन तिलकामांझी ओपी अध्यक्ष के पद पर तैनात किया गया। पुलिस केंद्र भागलपुर में तैनात इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार को अकबरनगर थानेदार, एकचारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार इशीपुर बाराहाट के थानेदार और इशीपुर बाराहाट के थानेदार सुधांशु शेखर को पुलिस केंद्र भागलपुर में तैनाती का निर्देश मिला है|

- Sponsored Ads-

 

मधुसूदनपुर ओपी अध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार को पुलिस केंद्र भागलपुर, और सबौर में एलटीएफ प्रभारी रहे पुलिस अवर निरीक्षक विश्वबंधु कुमार को मधुसूदनपुर ओपी अध्यक्ष बनाया गया है।जबकि नाथनगर के प्रभारी थानेदार पुलिस अवर निरीक्षक महताब खां को बबरगंज ओपी अध्यक्ष, हबीबपुर में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक शैलेश कुमार को एकचारी थानेदार, और यहीं तैनात रहे पुलिस अवर निरीक्षक प्रभाकर कुमार को विक्रमशिला टीओपी प्रभारी की नई जिम्मेदारी मिली है| इसी कड़ी में नाथनगर थाना में तैनात इंस्पेक्टर मोहम्मद कमाल को बरारी ओपी अध्यक्ष, एवं बरारी के वर्तमान ओपी अध्यक्ष इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार को पुलिस केंद्र भागलपुर भेजा गया।

 

सन्हौला के थानेदार इंस्पेक्टर राकेश कुमार को पुलिस केंद्र भागलपुर और वहीं तैनात रहे पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार को सन्हौला का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।ट्रैफिक थानेदार ब्रजेश कुमार को पीरपैंती थानाध्यक्ष, तिलकामांझी ओपी अध्यक्ष सुशील राज को पुलिस केंद्र भागलपुर और बज्रा बी प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक सूरज कुमार को सजौर ओपी अध्यक्ष, कजरैली के थानेदार पुलिस अवर निरीक्षक नवनीश कुमार को पुलिस केंद्र भागलपुर एवं डी.आई.यू भागलपुर में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार चौधरी को कजरैली का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article