भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। भागलपुर पुलिस ने मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र से हथियार एवं कारतूस बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। रविवार को सिटी एसपी राज ने प्रेस वार्ता कर बताया वरीय पुलिस अधीक्षक को मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध हथियार के बारे में गुप्त सूचना मिली।सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।उक्त टीम द्वारा मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के गोलाहु मोहल्ले के विजय यादव, सौरभ कुमार एवं रविराज के घर विधिवत् छापामारी की गई। जहां से अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद किये गये तथा 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार व्यक्तियों में विजय यादव पिता जनक यादव,सौरभ कुमार पिता विजय यादव,रवि राज पिता विजय यादव, सभी गोलाहु थाना मधुसुदनपुर, भागलपुर की गिरफ्तारी की गई।
पुलिस ने बरामदगी में मास्केट 02
, कट्टा 01, कारतूस 10 जप्त किया।पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में छापेमारी दल में श्री राज, पुलिस अधीक्षक नगर।, अभिनव, परिक्ष्यमान सहायक पुलिस अधीक्षक, अजय कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक नगर, पु०अ०नि० सफदर अली, थानाध्यक्ष, मधुसुदनपुर थाना, पु०अ०नि० आर्दश कुंदन, मधुसूदनपुर थाना, पु०अ०नि० राकेश कुमार, मधुसुदनपुर थाना , स०अ०नि० रत्नेश कुमार सिंह, मधुसुदनपुर थाना, सशस्त्र बल मधुसुदपुर थाना, सी0आई0ए0टी0 04 एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर का वज्रा टीम-A शामिल थे।