भागलपुर: महागठबंधन के उमीदवार के लिए राहुल गांधी तेजस्वी यादव व मुकेश शहनी एक साथ मंच पर करेंगे जनसभा।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव।आज भागलपुर में महागठबंधन के उमीदवार के लिए राहुल गांधी तेजस्वी यादव व मुकेश शहनी एक साथबेक मंच से जनसभा करेंगे। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल यानि शुक्रवार को हुआ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूसरे चरण के चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए बिहार आयेंगे। काग्रेस सूत्रों के अनुसार वे 20 अप्रैल को बिहार आएंगे।

इस बार के लोकसभा चुनाव में यह राहुल का पहला बिहार दौरा होगा। 20 अप्रैल को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में राहुल गांधी की चुनावी सभा होनी है। राहुल गाँधी के तेजस्वी यादव, मुकेश शहनी एवं बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह उनके साथ मंच साझा करेंगे। आगामी 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में 5 सीटों पर लड़ाई है। इसमें तीन सीट भागलपुर, कटिहार और किशनगंज पर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पूर्णिया की सीट पर पप्पू यादव ने निर्दलीय ताल ठोका है जो पहले ही अपने दल का विलय कांग्रेस में कर चुके हैं। ऐसे में राहुल का बिहार दौरा कांग्रेस पार्टी को लाभ पहुंचा सकता है।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article