हाजीपुर: विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी कृष्ण भगवान सोनी द्वारा किया गया स्कूली बच्चों के बीच बैग,काॅपी, पेंसिल के वितरण

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव /डॉ० संजय (हाजीपुर)-स्थानीय छिपी टोला, चौहट्टा स्थित आर्यन स्कूल ऑफ़ साइंस में आयोजित गणतंत्र दिवस- सह-वसंत पंचमी पूजा समारोह को संबोधित करते हुए हाजीपुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी सह अमोद अलंकार फाऊंडेशन के सचिव, कृष्ण भगवान सोनी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज और देश का भविष्य तय किया जा सकता है। शिक्षा के बिना तरक्की का सपना देखना बेमानी है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आपके कंधे पर ही देश का विकास टिका हुआ है।

 

आप पढ़ेंगे,आगे बढ़ेंगे तभी समाज भी सही दिशा में जायेगा। गणतंत्र दिवस के मौक़े पर आर्यन स्कूल ऑफ़ साइंस में बच्चों के बीच अमोद अलंकार फाऊंडेशन की ओर से कृष्ण भगवान सोनी के द्वारा बैग,कॉपी,पेंसिल वितरण किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा-आप पढ़े, आगे बढ़े, आगे चल कर समाज के भलाई के लिए कुछ करें। इस मौक़े पर उन्होंने बच्चे,अभिवावक
और शिक्षकों को गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी पर शुभकमनाएं दी। इस मौक़े पर स्कूल के निदेशक,राजीव रंजन ने कहा कि इस तरह से सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।

- Sponsored Ads-

 

उन्होंने कृष्ण भगवान सोनी को धन्यवाद देते हुए अनवरत
सेवा कार्य में लगे रहने की कामना की । इस कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र,छात्राएं,अभिवावक और तमाम शिक्षकगण भी मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article