भागलपुर: सुलतानगंज स्टेशन का सौंदर्यींकरण और विस्तारीकरण को लेकर दिल्ली से पहुंची सर्वे टीम कांवरिया सहित यात्री को मिलेगी पूरी सुविधा,स्टेशन के नवीकरण का ड्राफ्ट होगा तैयार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव/- एस के झा की रिपोर्ट, सुलतानगंज/अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सुलतानगंज स्टेशन का सौंदर्यींकरण और विस्तारीकरण का रास्ता साफ हो चुका है. दिल्ली से सर्वे टीम सुलतानगंज पहुंच चुकी है. सोमवार से सर्वे टीम सर्वे करेगी. बताया गया कि स्थानीय लोगों के मांग के आधार पर स्टेशन का सौंदर्यींकरण व विस्तारीकरण को लेकर सर्वे टीम मुआयना कर रिपोर्ट सौपेंगी.

 

सुलतानगंज स्टेशन पर मूलभूत सुविधा के साथ-साथ यात्री सुविधा का विस्तार भी होना है. इसको लेकर सर्वे टीम दिल्ली से पहुंची है. स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण के साथ-साथ लोगों को बेहतर सुविधा मिले. इसके लिए मांग के आधार पर प्राथमिकता को देखते हुए कार्य किये जायेगे.
पांच सदस्यीय सर्वे टीम दिल्ली से पहुंची है सुलतानगंज
वास्तुकार शुभम सरकार ने बताया कि पांच सदस्यीय सर्वे टीम दिल्ली से पहुंच चुकी है.

- Sponsored Ads-

 

जो स्टेशन के सौदर्यींकरण और नवीनीकरण को लेकर निरीक्षण करेंगे. खासकर स्वच्छता, पेयजल सहित श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों की सुख सुविधा को देखते हुए टॉयलेट, विश्राम गृह, प्रकाश व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था प्रमुखता स्टेशन पर रहेगा. स्टेशन के आधुनिकीकरण के साथ-साथ विस्तारीकरण के बाद यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

 

जिसके लिए तैयारी शुरू कर दिया गया है. आधुनिकीकरण कार्य का ड्राफ्ट तैयार हो रहा है. उसके बाद मालदा डिवीजन में विचार विमर्श के बाद उसे फाइनल रूप दिया जायेगा. स्टेशन के दक्षिणी छोर से आने वाले लोगो के सुविधा का मांग काफी दिनो से किया जा रहा है. वही पश्चिम छोर पर टिकट काउंटर के साथ आवागमन के साधन को लेकर लोगो की मांग है. सर्वे टीम के जायजा के बाद संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि जल्द ही काम शुरू होगा.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article