भागलपुर: युवाओं द्वारा इजराइल के समर्थन में किया गया प्रदर्शन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। शुक्रवार को भागलपुर के आम युवाओं द्वारा स्थानीय सैंडिस कंपाउंड के गेट के पास आतंकवाद के विरोध में इजरायल के समर्थन में प्रदर्शन किया गया।

 

वही कुणाल पाण्डेय रोहित राज, अंकित कुमार, ने कहां की भारत किसी युद्ध के समर्थन में नहीं ना कभी आतंकवाद के समर्थन में रहा है इजराइल में छोटे-छोटे बच्चों का निर्माण हत्या किया जा रहा है। संपूर्ण भारतवासी की संवेदनाएं और प्रार्थना निर्दोष पीड़ित व उनके परिजन तथा संपूर्ण इजरायल के साथ है। हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं भारत ‘सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में’ आतंकवाद की निंदा करता है।’ अतः
हम सभी लोग इजरायल जैसे देश के समर्थन में मजबूती से खड़े हैं
वही कार्यक्रम में शिव सागर, मयंक, प्रांजल, ब्रह्म प्रकाश ठाकुर, सानू सिंह, प्रदीप महिपाल, राज आनंद, अविनाश कुमार , सौरभ झा सुजीत, करन, एवं अन्य युवा उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article