*अजमेर लोकसभा से भाजपा के भागीरथ चौधरी चुनाव जीते
*चौधरी ने जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं की मेहनत को श्रेय दिया
*भागीरथ चौधरी 3लाख 29हजार 991मतों विजय
बिहार न्यूज़ अजमेर डेस्क अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा)अजमेर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने लगातार दूसरी बार अपनी जीत दर्ज की है। जीत का परिणाम आने के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल देखा गया। चौधरी के समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठाकर उनका मुंह मीठा कराया।
चौधरी ने अपनी जीत को लेकर कहा कि जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है, इसके लिए वे सभी को धन्यवाद देते हैं।
उन्होंने कहा कि वे जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे। अपनी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।
आपको बता दें कि भाजपा व कांग्रेस ने अजमेर लोकसभा सीट से दोनों ही पार्टियों ने जाट नेताओं को मौका दिया था। इस मौके को भुनाते हुए भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी को बड़े अंतर से मात दी। भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने 329991 वोटों के अंतर से रामचंद्र चौधरी को मात दी। भागीरथ चौधरी ने जहां 747462 वोटों से जीत हासिल की तो वहीं रामचंद्र चौधरी को 417471 वोटों से ही संतोष करना पड़ा।