प्राचीन कालका देवी मंदिर में होगी आज भजन संध्या

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*कलकता के सुप्रसिद्ध भजन गायक देंगे भजनों की प्रस्तुति

(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर: तीर्थराज पुष्कर में पहाड़ी बने प्राचीन कालका देवी मंदिर में शुक्रवार को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा ।

- Sponsored Ads-


सरवाडिया परिवार ने बताया कि मंदिर में विशेष सजावट की गई । भजन संध्या प्रति वर्ष चैत्र की नवरात्र की सप्तमी को ‘’एक शाम माता रानी के नाम ‘’ भव्य आयोजन किया जाता है। अरविंद सरवाडीया के अनुसार भजन संध्या व महाआरती भी माता कालका देवी की जाएगी । भाद्रपक्ष में कालका देवी व पापमोचनी का मेला भरता है।


शाम 6:00 बजे से कलकत्ता के सुप्रसिद्ध भजन गायक माता रानी के भजनों की प्रस्तुति देंगे । मंदिर को स्वचालित विघुत उपकरणों से सजावट की है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुष्कर नगर के हज़ारों श्रद्धालुओं दर्शन को पहुँचे हैं । मंदिर में पुजारी की ओर से प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई हैं । पूरी नवरात्रि में श्रद्धालु दर्शनार्थी पहुँचे रहते हैं ।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment