वाराणसी: भरत शर्मा ने गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति गीत गाकर वकीलों को झुमाय

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

*दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के सभागार में हुआ भव्य आयोजन*

बिहार न्यूज़ लाईव वाराणसी डेस्क: ,26 जनवरी|वकीलों के पूर्वांचल के सबसे बड़े बार दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के सभागार में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया| सुबह 8.30 बजे जिला जज डा अजय कृष्ण विश्वेश ने सेन्ट्रल बार में झण्डारोहण किया| झण्डारोहण के बाद वकीलों को सम्बोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि जो गरीब,वंचित और शोषित हमारे पास विधिक सलाह लेने आये उनकी बिना फीस के मदद करनी चाहिए|

- Sponsored Ads-

सम्बोधन के पश्चात् ख्यात भजन गायक भजन सम्राट भरत शर्मा “व्यास” ने भक्तिपरक गीतों को गाकर समारोह में उपस्थित वकीलों को झुमने को मजबूर कर दिया|

अन्त में समारोह में आये अधिवक्ताओं ने सुबह ए बनारस (पुड़ी कचौड़ी व जलेबी) का आनंद लिया| समारोह का संचालन महामंत्री सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय ने किया| अध्यक्षता अध्यक्ष मुरलीधर सिंह(एड) ने किया| समारोह में प्रमुख रूप से राजेंद्र पाठक,योगेश उपाध्याय,कल्पना पटेल,सुनंदा, संजय अग्रवल,अभिषेक द्विवेदी, गौतम कुमार झा आदि लोग उपस्थित थे|

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article