भागलपुर: मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के निमित्त अमृत कलश को दिल्ली लेकर जाएगी भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम के तहत देशभर में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह अमृत कलश यात्रा देश के हर कोने से 7500 कलश में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर दिल्ली आएगी। इन 7500 कलश में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी। यह अमृत वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतीक बनेगी एवं शहीदों को नमन करने का प्रतीक बनेगी। अमृत कलश यात्रा का उद्देश्य उन वीर जवानों को सम्मान करने से है जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं।जिला अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने बताया कि हर एक राज्य की भांति बिहार राज्य के भागलपुर जिले के हर एक ब्लॉक से भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी 29 अक्टूबर दिन रविवार को ब्रह्मपुत्र मेल से सर्वप्रथम पटना प्रदेश कार्यालय के लिए रवाना होंगे।पटना प्रदेश कार्यालय पहुंचने के उपरांत वहां धूमधाम से अमृत कलश का रथ निकाल कर कार्यक्रम किया जाएगा एवं रविवार की शाम को पटना से दिल्ली के लिए पूरे बिहार राज्य से आए भारतीय जनता युवा मोर्चा के सारे पदाधिकारी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 30 एवं 31 अक्टूबर को देश के हर एक कोने से आए इस मिट्टी से अमृतवण की नींव रखी जाएगी एवं देश के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

भागलपुर जिला एवं ब्लॉक से विकास कुमार,आकाश कुमार, प्रवीण कुमार, रोहित कुमार, विकास कुमार सिंह ,कौशल कुमार, सुधांशु झा, सिद्धार्थ सिंह सोलंकी,विकास चौहान,अजीत कुमार सिंह,मोहित सिंह, राहुल शाह ,राज तेजस्वी ,अंकुर सिंह,कुंदन कुमार एवं जिला महामंत्री एवं इस कार्यक्रम के निमित्त प्रभारी सूरज जायसवाल दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article