अंकित सिंह,भरगामा।
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में भरगामा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया जाता है कि सोमवार की देर रात को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनुल्लाहपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 17 निवासी वरुण यादव पिता हरिवल्लव यादव के घर में छापेमारी कर 16 ग्राम स्मैक बरामद किया है। जिसके संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया गया है। इस कार्रवाई की जानकारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने दी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के मनुल्लाहपट्टी गांव में नशे का अवैध कारोबार चल रहा है। इस सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई। टीम ने उक्त ठिकानों पर छापेमारी की,जहां से 16 ग्राम स्मैक बरामद किया गया,लेकिन तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
बताया गया कि उक्त स्मैक तस्कर की पहचान कर ली गई है जल्द हीं आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। इधर पुलिस की इस कार्रवाई को समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने सराहना की। सामाजिक कार्यकर्त्ता अशोक सिंह,असलम बैग,रमेश भारती,माधव यादव,युवराज यादव आदि ने कहा कि पुलिस को अगर इसी तरह सफलता मिलती रही तो जल्द हीं नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सकेगा।