भरगामा: नामांकन के आखिरी दिन 214 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

Ankit Singh
Oplus_131072
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) भरगामा प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन का प्रक्रिया तीसरा और अंतिम दिन गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. अध्यक्ष पद के लिए 29 और सदस्य पद के लिए 185 अभ्यर्थियों ने अंतिम दिन नामांकन दाखिल किया. नामांकन प्रक्रिया प्रखंड मुख्यालय परिसर के बुनियादी भवन में आयोजित की गई,जहां प्रत्येक पंचायत के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी शशि भूषण सुमन के अनुसार तीन दिनों में अध्यक्ष पद के लिए कुल 62 नामांकन दाखिल हुए. नामांकन कार्य में बीडीओ के अलावा सहायक निर्वाचन पदाधिकारी,रविराज सिंह,रामकल्याण मंडल,दिगंबर प्रसाद यादव आदि शामिल थे. अंतिम दिन भी नामांकन को लेकर काफी गहमागहमी रही.

- Sponsored Ads-

Share This Article
ब्यूरो चीफ अंकित सिंह अररिया