भरगामा: पैक्स चुनाव नामांकन के पहले दिन 28 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा

Ankit Singh
Oplus_393216
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर के बुनियादी भवन में मंगलवार को सुबह से हीं पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की प्रत्याशियों में होड़ लगी रही. बताते चलें कि पैक्स चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का पहला दिन होने के कारण अधिक संख्या में प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंचे,जहां बने पांच नामांकन काउंटरों पर उनका नामांकन लिया जा रहा था. प्रत्याशियों का नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था. प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार से लेकर नामांकन स्थल तक बैरिकेडिंग लगाए गए थे. जहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी.

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी शशि भूषण सुमन ने पत्रकारों को बताया कि 19 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि नामांकन के पहले दिन 28 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. बताया गया कि 19 नवंबर से 21 नवंबर तक नामांकन पर्चा भरा जाएगा एवं 26 नवंबर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा. बता दें कि 3 दिसंबर को मतदान होगा जिसमें कुल 34 हजार 821 मतदाताओं के द्वारा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया जाएगा. प्रखंड निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 4 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय परिसर के बुनियादी भवन में बनाये गए स्ट्रांग रूम में मतगणना की जाएगी.

- Sponsored Ads-

वहीं बीसीओ जयशंकर झा ने बताया कि मंगलवार को निर्धारित समय अवधि के दौरान अध्यक्ष पद के लिए 14 पुरुष एवं 02 महिला प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा भरा तो वहीं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 05 पुरुष और 07 महिला प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव संपन्न कराने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.

- Sponsored Ads-

Share This Article
ब्यूरो चीफ अंकित सिंह अररिया