भरगामा: शांतिपूर्ण पैक्स चुनाव कराने को लेकर प्रशासन ने कसी कमर,निकाला फ्लैग मार्च

Ankit Singh
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) पैक्स चुनाव के मद्देनजर सोमवार की शाम फारबिसगंज डीसीएलआर अमित कुमार व फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साह ने भरगामा थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान डीसीएलआर अमित कुमार ने बताया कि भरगामा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को पैक्स का चुनाव होना है. इसको लेकर भरगामा प्रखंड इलाके के सिमरबनी,छर्रापट्टी,शंकरपुर,जयनगर,महथावा,पैकपार,

भरगामा,सुकेला,खजुरी,धनेश्वरी,खुटहा बैजनाथपुर,नया भरगामा,विषहरिया,हरीपुरकला,विरनगर आदि में फ्लैग मार्च निकाला गया. उन्होंने बताया कि भरगामा प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर कुल 62 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 37 हजार 685 मतदाता वोट डालेंगे. जिसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. बताया गया कि अतिसंवेदनशील 09 व संवेदनशील 10 बूथों पर प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. बताया गया कि मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी की परिधि में कोई दुकान,प्रतिष्ठान आदि मतदान अवधि के दौरान नहीं खुलेंगे. जबकि मतदाता सूची के अनुसार मतदाता को वोट देने के लिए बैलेट पेपर दिए जाएंगे. एक मतदाता अध्यक्ष पद के एक व प्रबंधकारिणी के लिए कोटि वार निर्धारित संख्या के अनुसार वोट देंगे. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ को सभी बूथ पर मतदान पूर्व आवश्यक सुविधा को सुनिश्चित करने एवं मतगणना की तैयारी मतगणना पूर्व कर लेने का निर्देश दिया गया.

- Sponsored Ads-

वहीं डीएसपी मुकेश कुमार साह ने पुलिस पदाधिकारी को मतदान के दिन भ्रमणशील रहकर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. विधि व्यवस्था में व्यवधान डालने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन पर कानून के सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे.

- Sponsored Ads-

Share This Article
ब्यूरो चीफ अंकित सिंह अररिया