अररिया: भरगामा बम कांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए खाक छान रही भरगामा पुलिस…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया  वरीय संवाददाता अंकित सिंह।अररिया। जिले के भरगामा थाना पुलिस बम कांड के सरगना और कांड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने के लिए दर-दर की खाक छान रही है। मगर अब तक आरोपी को गिरफ्तार करने में भरगामा पुलिस नकाम शाबित हो रही है। सूत्रों की मानें तो कांड के मास्टरमाइंड मौलाना कलाम खुलेआम घूम रहे हैं। जबकि मौलाना कलाम के उपर विभिन्न संगीन धाराओं का मुकदमा न्यायालय में लंबित है। इस कांड में दिलचस्प बात यह है कि जिस घर से फारबिसगंज डीएसपी खुशरु सिराज और भरगामा थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार ने तीन जिंदा बम और बम बनाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद किया था वो घर मौलाना कलाम का है,दर्ज प्राथमिकी में बम बरामदगी मौलाना कलाम के भाई इबरार के घर से बरामद होने की बात लिखी गई है। और प्राथमिकी में मौलाना कलाम का जिक्र तक नहीं है। जिससे भरगामा पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। जो निश्चित ही जांच का विषय अब सवाल उठता है कि आखिरकार बम बनाने की सामग्री लाया कहां से ? कौन हैं इस सामग्री का सप्लायर ? किस को दहलाने की थी योजना ? इस वारदात में कौन कौन है मौलाना कलाम और उनके छोटे भाई इबरार का साथी ? यह सवाल चर्चाओं का विषय बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों मुहर्रम त्योहार के दुसरे दिन भरगामा थाना क्षेत्र के वीरनगर पुर्वी पंचायत के छर्रापट्टी गांव में बम बनाने के दौरान एक अपराधी का हाथ पुरी तरह घायल हो गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाई और मौलाना कलाम के मौखिक बयान पर चार लोगों को हिरासत में लिया और तहकीकात शुरू कर दिया,पुलिस ने अपने तहकीकात में चारों युवक को निर्दोष पाया,और एक बड़ा षड्यंत्र का पर्दाफाश किया। भरगामा पुलिस ने अपने तहकीकात में बम कांड का उद्वेदन किया और पाया कि इबरार खुद बम बना रहा था। और बम बनाते समय इबरार के हाथ में बम फट गया। और हाथ पुरी तरह जख्मी हो गया। और अपने विपक्षी के उपर आरोप लगाया,मगर भरगामा पुलिस ने सच्चाई बारह घंटे के अंदर सामने ले आई। और हिरासत में लिए गए चारों युवक को छोड़ दिया। एक ओर सच्चाई सामने लाने पर जहां भरगामा पुलिस की वाहवाही हो रही है,वहीं दूसरी ओर कांड के मास्टरमाइंड मौलाना कलाम पर कार्रवाई और इबरार की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं इस संबंध में फारबिसगंज डीएसपी खुशरू सिराज ने बताया कि निष्पक्ष जांच किया जा रहा है,इस में कौन-कौन व्यक्ति शामिल है,और सामग्री कहां से लाया गया,कौन हैं मास्टरमाइंड इस पर बारीकी से अनुसंधान किया जा रहा है। बहरहाल भरगामा पुलिस जल्द ही इस कांड का पर्दाफाश करेगी और दोषियों को सजा मिलेगी।

- Sponsored Ads-

Share This Article