भरगामा: भाकपा माले ने विभिन्न मांगों को ले प्रखंड मुख्यालय में दिया धरना

Ankit Singh
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) भरगामा प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को भाकपा कार्यकर्ताओं ने 16 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. यह धरना प्रदर्शन हलीमा खातून के नेतृत्व में किया गया. धरना प्रदर्शन के दौरान सीपीआई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी 16 सूत्री मांगों में मुख्य रूप से दाखिल खारिज को सरल बनाने,परिमार्जन में धांधली बंद करने एवं सभी भू अभिलेखों को अद्यतन करने के बाद हीं सर्वे कार्य करने,बाढ़ पीड़ितों को पर्याप्त राहत,मुआवजा,स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता खत्म और कृषि कार्य सहित गरीबों को 200 यूनिट मुक्त बिजली देने की मांग करते हुए अपने 16 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को सौपा. धरना प्रदर्शन के दौरान रुकमणी देवी,उमेश पासवान,महेश्वरी रिषि,आजाद,मोहम्मद अमजद अंसारी,पृथ्वी राम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे.

- Sponsored Ads-

Share This Article
ब्यूरो चीफ अंकित सिंह अररिया