भरगामा: गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर खजुरी में हुआ भव्य आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क:  भरगामा। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भरगामा प्रखंड के खजुरी में परीमल कला मंच पर प्रख्यात संगीतग्य पंडित परीमल यादव के शिष्यों ने शास्त्रीय संगीत,सुगम संगीत,गजल भजन गायन कार्यक्रम का आयोजन किया। पंडित परीमल यादव के वरिष्ट शिष्य मधेपुरा जिला के योगेन्द्र भारती ने धृपद गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

 

जबकि मधेपुरा जिला के ही संजीव यादव,शंभु शरण,दामोदर यादव,प्रमोद ने ख्याल में बीलंबीत,धृपद गाकर श्रोताओं को झुमने पर मजबुर कर दिया।

- Sponsored Ads-

 

जबकि राज लक्ष्मी,पुजा,प्रत्याक्षी, शिवानी,सुनील,जायश्री आनंद,स्वाती,लोकेश कुमार,अर्चना,प्रिंट,नीतीश,रोहित कुमार ने ख्याल,गजल,भजन,आदि गायन से श्रोताओं को झुमने पर मजबुर कर दिया। मंच का संचालन पूर्व प्रधानाध्यापक अरुण कुमार झा ने किया। कार्यक्रम का आयोजन रणधीर कुमार राणा ने किया है।

- Sponsored Ads-

Share This Article