भरगामा: शेखपुरा में घोड़ा रेस का हुआ आयोजन,सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

Ankit Singh
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) भरगामा प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर उत्तर पंचायत के शेखपुरा गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर घोड़ा रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेला में घोड़ा रेस का आयोजन को लेकर आसपास के क्षेत्र से हजारों दर्शक आये हुए थे. मेला में घोड़ा रेस के कार्यक्रम को लोगों ने जमकर सराहा.

घोड़ा रेस को हरी झंडी दिखाकर आयोजन कर्ता स्थानीय वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि आदित्य ऊर्फ लड्डू यादव ने शुभारंभ किया. ग्रुप ए 25 राउंड के घोड़ा रेस में घिवहा के मो. गैसुल का घोड़ा प्रथम स्थान प्राप्त किया. ग्रुप बी 19 राउंड के घोड़ा रेस में शेखपुरा के विनोद यादव का घोड़ा प्रथम स्थान प्राप्त किया. ग्रुप सी 11 राउंड के घोड़ा रेस में घिवहा के मो. वसीकर रहमान का घोड़ा प्रथम स्थान प्राप्त किया. विजय प्रतिभागियों को 2100 रूपये देकर सम्मानित किया गया.

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article
ब्यूरो चीफ अंकित सिंह अररिया