भरगामा: प्रेमिका के घर बंदूक लेकर पहुंचा प्रेमी,खुद को मारी गोली

Ankit Singh
Oplus_131072
- Sponsored Ads-

 

 

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) भरगामा थाना क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर पंचायत में एक सनकी आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. मृतक की पहचान रानीगंज थाना क्षेत्र के बैरख वार्ड संख्या 8 निवासी स्वर्गीय जोगी रामदास के 24 वर्षीय पुत्र मनजीत कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि उसका भरगामा थाना इलाके के खुटहा बैजनाथपुर गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

 

बताया गया कि गुरुवार की देर रात को युवक अपनी गर्लफ्रेंड के घर बंदूक लेकर पहुंच गया. पहले उसने लड़की के परिवार वालों पर बंदूक तान दी. फिर खुद को कमरे में बंद कर खोपड़ी में गोली  मार दी. गंभीर अवस्था में उसे पूर्णिया के एक निजी अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवती के परिजन का आरोप है कि मनजीत हथियार दिखाकर उन्हें डरा-धमका रहा था कि लड़की को उसके सामने करो नहीं तो वह सभी को गोली मार देगा. इसके बाद युवक ने खुद को दरवाजे के पास बने कमरे में बंद कर दिया.

- Sponsored Ads-

 

मामले की सूचना पर रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन,भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार,अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार,एसआई रुपा कुमारी,एसआई चंद्रप्रकाश प्रसाद,एसआई सिफैत यादव,एसआई धर्मनाथ राय एवं सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कमरे में बंद युवक को समझाने के काफी प्रयास किए. इस बीच पुलिस ने ये भी कहा कि वह उसे गिरफ्तार नहीं करेगी. यहां तक कि उसे युवती से शादी कराने जैसे प्रलोभन भी लिखित रूप में दे दिए. आधी रात तक युवती के घर हाई वॉल्टेज ड्रामा चलता रहा. इसके बाद देर रात करीब एक बजे उसने खुद को गोली मार दी.

 

पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कमरे का दरवाजा तोड़ा और युवक को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, लेकिन खून ज्यादा बहने की वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने उसके हाथ से पिस्टल भी बरामद की. बताया जा रहा है कि गोली युवक के गले से घुसकर सिर से पार हो गई थी. मामले की पुष्टि करते हुए भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि युवक के शव को अररिया सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

- Sponsored Ads-

Share This Article
ब्यूरो चीफ अंकित सिंह अररिया