भरगामा:पंचायत भवन में लगा रहता है ताला,ग्रामीणों को होती है परेशानी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

प्रतिनिधि,भरगामा.

भरगामा प्रखंड क्षेत्र के वीरनगर पूरब,विषहरिया,पैकपार, वीरनगर पश्चिम पंचायत भवन से कर्मियों के लगातार अनुपस्थित रहने से पंचायत भवन में ताला लटका रहता है. ऐसे में उपरोक्त पंचायतों के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. बुधवार को कार्य अवधि के दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर उपरोक्त पंचायत कार्यालय का जायजा लिया गया तो यहां कोई भी कर्मी अपने ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे.

- Sponsored Ads-

पड़ताल के दौरान उपरोक्त कार्यालय में पूर्णरूपेण ताला बंद पाया गया. उक्त पंचायत भवन के दरवाजे और खिड़कियां भी गायब थी. भवन को देखने से ऐसा प्रतीत हुआ कि कई वर्षों से इस भवन का मरम्मत एवं रंग-रोगन का कार्य भी नहीं हुआ है जिस कारण भवन जर्जर होकर खंडहर होने के कगार पर पहुंच गया है. मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीण मंटू कुमार,मोहम्मद सरफराज,मोहम्मद अलीम,रमेश भारती,गुड्डू कुमार,मोहम्मद सद्दाम आदि ने बताया कि पंचायत भवन में हमेशा ताला लटका रहता है.

बताया कि पंचायत के कोई भी कर्मी इस कार्यालय में ससमय नहीं मिलते हैं. वहीं इस संबंध में डीएम अनिल कुमार ने बताया कि सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों को पंचायत भवन में रोस्टर के अनुसार ससमय बैठने का हिदायत दिया गया है. संबंधित पदाधिकारी के अनुमति के बिना अपने ड्यूटी से कोई भी कर्मी गायब पाये जाते हैं तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

- Sponsored Ads-
Share This Article